Chhattisgarh

SECL मुख्यालय में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ, शून्य दुर्घटना लक्ष्य पर जोर

बिलासपुर, 01 दिसंबर । एसईसीएल मुख्यालय में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का विधिवत उद्घाटन 1 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराकर की गई। उनके साथ निदेशक तकनीकी (संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रम संघ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह पखवाड़ा 1 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने कहा कि शून्य दुर्घटना लक्ष्य हासिल करने के लिए सतत प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान कोई भी जोखिम भरा कदम न उठाया जाए और सुरक्षा को प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारी के रूप में ग्रहण करें। खदानों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना सर्वोच्च आवश्यकता है और इसे निरंतर सुदृढ़ किया जाना चाहिए।

निदेशक तकनीकी (संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार ने सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा लक्ष्य तभी पूरे होंगे जब कार्यसंस्कृति में अनुशासन और सकारात्मक अभिवृत्ति शामिल होगी। सुरक्षा पखवाड़ा सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने और सुरक्षा मानकों को नए स्तर पर स्थापित करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक और खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा शपथ पढ़ी गई, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने दोहराया। शहीद श्रमवीरों को नमन करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा “सुरक्षा से समृद्धि” बुकलेट का विमोचन किया गया, जिसमें आवश्यक सुरक्षा मानक शामिल हैं।

स्वागत उद्बोधन मनोज कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) ने दिया। कुसमुंडा क्षेत्र की टीम ने सुरक्षा पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसने खदान कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन का संदेश दिया।

समापन में हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी (संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने सुरक्षा संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन शेख जाकिर हुसैन, मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) ने संभाला।

Related Articles

Back to top button