इंदौर-देवास रोड पर रेस लगाती यात्री बसें; VIDEO: बसों में सवारियां बैठाने के लिए करते हैं लापरवाही, SP बोले- कार्रवाई करेंगे

[ad_1]
देवासएक घंटा पहले
शनिवार को मध्यप्रदेश के देवास में शिप्रा नदी के पुल के पास बड़ा हादसा हो गया था। यहां बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि 18 यात्री घायल हो गए थे। घायलों को देवास अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इंदौर रेफर किया गया था।
हादसे के बाद एक VIDEO सामने आया है। जिसमें बस ड्राइवर पहले नंबर और सवारियों को बैठाने की होड़ में हाइवे में रेस लगाते हैं। मामले में SP शिवदयाल सिंह का कहना है कि हम ऐसे बस चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

यात्रियों ने कहा- रेस लगा रही थी बस
शनिवार को हुए हादसे के बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो यात्री बसें आपस में रेस लगा रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बस यात्रियों से भरी हुई है। और ड्राइवर यात्रियों की चिंता छोड़ बस उड़ाने में लगे हैं। जोर-जोर से होर्न बजा रहे हैं। जिसका वीडियो एक यात्री ने बना लिया। इसी तरह के नजारे उज्जैन रोड पर भी देखने को मिलते हैं। जबकि उज्जैन रोड पर फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है। शनिवार को हुए हादसे के बाद कुछ यात्रियों ने बताया कि चौहान ट्रेव्लस की बस दूसरी बस के साथ रेस लगा रही थी। और बैलेंस बिगड़ने के कारण हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की जान चली गई।
बसों की अंधगति को लेकर एसपी सख्त
SP डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि यह बात सही है कि बस ड्राइवर्स सवारियों को समय पर पहुंचाने के लिए ओवरस्पीडिंग करते हैं। समय-समय पर इसके लिए अभियान चलाकर कोशिश करते है कि कम से कम यह लोग नियंत्रित स्पीड पर चले। हम इसपर कार्रवाई करते हैं। लोगों से अपील भी की जाएगी की बस नियंत्रण में चलाएं।
Source link