भिंड में बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत: दुकानदार से बदमाश करने आए थे चौथ वसूली, रुपए देने से इनकार करने पर चलाई गोली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Miscreants Threatened The Shopkeeper And Demanded Money For Chauth Recovery, Fired On Refusal

भिंड15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

भिंड सिटी के बीचो बीच 3 बदमाश, एक युवक से शराब के लिए चौथ वसूली करने आए। जब युवक ने शराब के लिए पैसा देने से इनकार किया तो उन तीनों बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए धमकाया इसी समय कट्टे से हवाई फायर किया और जान से मरने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर तीनों बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक हाउसिंग कालोनी में बीती रोज शाम को हरि ओम दुबे की दुकान पर डूंगरपुर के रहने वाले बदमाश बीरू भदोरिया मोहित भदोरिया समेत अन्य युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचा। तीनों युवकों ने फरियादी को धमकाना शुरू किया। तीनों ही बदमाश फरियादी को धमकाते हुए चौथ वसूली के तौर पर शराब के लिए पैसे मांग रहे थे। जब आरोपियों को दुकानदार ने शराब के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया। तीनों बदमाशों ने फरियादी हरिओम को गालियां देना शुरु कर दी।

फरियादी द्वारा किए गए विरोध पर वीरू भदोरिया ने कट्टा निकालते हुए जान से मारने की धमकी देकर हवाई फायर किए। बदमाशों की इस करतूत से शहर की पॉश कॉलोनी में दहशत फैल गई है। तीनों ही बदमाश धमकाते हुए मौके से खराब होने में भी सफल रहे। फरियादी ने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button