SECL सोहागपुर क्षेत्र में रामपुर बटूरा खुली खदान परियोजना के भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरण

सोहागपुर । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बटूरा खुली खदान परियोजना से प्रभावित 6 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सोहागपुर क्षेत्र के सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ क्षेत्रीय महाप्रबंधक मनीष कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए और एसईसीएल परिवार में उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संबंधित भू-आश्रितों एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। चयनित सदस्यों को नियुक्ति पत्र के साथ प्रतीक स्वरूप मिठाई का पैकेट भी भेंट किया गया।
समारोह में विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मचारियों को एसईसीएल परिवार का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएँ दी गईं और उन्हें अपने कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के साथ योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
समापन पर सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिनिधियों ने रोजगार उपलब्ध कराने की इस पहल को सराहा और इसे भू-आश्रित परिवारों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।