वेदांता ने कलिंगा लांसर्स के लिए हॉकी खिलाड़ियों की दमदार टीम तैयार की

रायपुर, 15 अक्टूबर 2024 । वेदांता लिमिटेड ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए अपनी टीम कलिंगा लांसर्स के खिलाड़ियों का आधिकारिक परिचय दिया। इस टीम में ऐरन ज़ालेव्स्की, अलेक्ज़ेंडर हेंड्रिक्स, थिएरी ब्रिंकमैन, रोशन कुजुर और मुकेश टोप्पो जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।

कलिंगा लांसर्स की टीम:
डिफेंडर: संजय, मनदीप मोर, अलेक्ज़ेंडर हेंड्रिक्स, आर्थर वैन डोरेन, एंटोईने किना, प्रताप लाकड़ा, सुशील धनवार, रोहित कुल्लू
मिडफील्डर: ऐरन ज़ालेव्स्की, मोरिऐंगथेम रबिचंद्रा, ऐनरिक गोंज़ालेज़, मुकेश टोप्पो, रोशन कुजुर, निकोलस बांडुरक
फॉरवर्ड: बॉबी सिंह धामी, दिलप्रीत सिंह, थिएरी ब्रिंकमैन, अंगद बीर सिंह, रोशन मिंज़, गुरसाहिबजीत सिंह, दीपक प्रधान
गोलकीपर: कृष्ण पाठक, टोबियस रेनोल्ड्स-कॉटेरिल, साहिल कुमार नायक
वेदांता एल्यूमिनियम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुनील गुप्ता ने कहा, “भारत की खेल संस्कृति में हॉकी की जड़ें बहुत गहरी हैं और कलिंगा लांसर्स के माध्यम से इस खेल की वृद्धि में योगदान करने पर हमें गर्व है।”
रणनीति निदेशक डेविड जॉन ने कहा, “हमने एक ऐसी टीम निर्मित की है जो न सिर्फ प्रतिभाशाली है बल्कि सफलता हेतु प्रतिबद्ध भी है। हमारी रणनीति अनुशासन और तीव्र गति के खेल पर बल देगी ताकि स्कोरिंग की अधिकतम संभावनाएं बन सकें।”




