National

बचे हुए राजमा से घर पर बनाएं राजमा पैटी बर्गर, वीकेंड पर बच्चे हो जाएंगे खुश….

विधि :

1. उबले हुए राजमा, आलू, मटर और ब्रेड के छोटे टुकड़े लें। इसे मसालों के साथ मिलाकर मिक्स कर लें।

2. अब इसे टिक्की का आकार दें और टिक्की को कॉर्नफ्लार के घोल और ब्रेड क्रम्ब्स में डिप करें। इस पैन को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

3. फिर बन लें और उन्हें तवे पर मक्खन लगाकर हल्का सेक लें। इसे बाहर निकालकर अपने बर्गर को तैयार करें।

4. अब सबसे पहले बर्गर के एक तरफ टोमेटो केचप की लेयर लगाएं, फिर उसमें पैटी, चीज, कटा हुआ प्याज और टमाटर रखें।

5. ऊपर से, मस्टर्ड सॉस, मेयोनेज़ या फिर अपनी पसंद की कोई भी सॉस डालें।

6. अंत में बन का दूसरा हिस्सा लें और उससे बंद करें।

7. फ्राइज़ और केचप के साथ परोसें और आनंद लें।

Related Articles

Back to top button