Chhattisgarh
SECL प्रायोजित स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग से 35 युवाओं को मिली जॉब
कोरबा,17 सितम्बर (वेदांत समाचार)।सिपेट(CIPET) कोरबा में एसईसीएल द्वारा स्थानीय युवाओं को दी जा रही स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के फ़ायदे सामने आने लगे हैं । कल 35 युवाओं को जॉब ऑफ़र मिला । इन्होंने यहाँ से 6 महीने की मशीन ऑपरेटर- इंजेक्शन मोल्डिंग (MO-IM) की ट्रेनिंग ली थी । एसईसीएल यह कार्यक्रम सीएसआर के अंतर्गत संचालित कर रहा है ।कल दिनांक 16 सितम्बर को कोरबा शहर के मेयर राजकिशोर प्रसाद के हाथों से सभी को कोर्स का प्रमाण पत्र तथा जॉब ऑफ़र लेटर दिए गए ।दीक्षांत समारोह में एसईसीएल गेवरा से महाप्रबंधक (संचालन), नोडल अधिकारी सीएसआर उपस्थित रहे ।

Follow Us