Chhattisgarh

SECL दीपका GM रंजन प्रसाद साह को मिला Individual Excellence Award

बिलासपुर, 02 नवम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता में आयोजित समारोह में कारपोरेट अवार्डस प्रदान किए गए। साथ ही अधिकारियों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार (Individual Excellence Award) से भी नवाजा गया।

सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के मेगा प्रोजेक्ट  दीपका के महाप्रबंधक माइनिंग रंजन प्रसाद साह को कोयला मंत्री द्वारा व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार (Individual Excellence Award) प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button