SECL दीपका खदान से डीजल चोर सहित बोलेरो वाहन जब्त एक आरोपी फरार –

मनीष महंत,कोरबा,24 अगस्त(दीपका)। जिले के SECL क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा तैनात होने के बावजूद भी डीजल चोरी व कबाड़ चोरी पर लगाम नही लग पा रही है ,आज दीपका खदान में रात्रि लगभग 9बजे एक बोलेरो वाहन में चार जरकिन कुल 140 लीटर डीजल चोरी कर ले जाया जा रहा था । जिसे स्पेशल क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया , आरोपी फुलेश्वर कश्यप हरदीबाजार का निवासी है , एक आरोपी फरार है , प्रयुक्त आरोपी को दीपका पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है ,जिसमें आरक्षक विष्णु पाटले ,आशिष साहू की अहम भूमिका रही ।
Follow Us