SECL, कोरबा क्षेत्र में Mine Closure Plan के तहत 06 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

कोरबा, 28 अक्टूबर । एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र में Mine Closure Plan के तहत 06 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक भवन, बाँकी में किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं एवं स्व-सहायता समूहों को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मशरूम उत्पादन एक कम लागत वाला एवं उच्च लाभकारी व्यवसाय है, जो ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकों — जैसे बीज निर्माण, माध्यम तैयारी, ताप एवं आर्द्रता नियंत्रण, पैकेजिंग तथा विपणन से संबंधित प्रारंभिक जानकारी प्रदान की गई। आगामी दिनों में प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक (Practical) प्रदर्शन भी कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कुल 42 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिनमें आसपास के ग्रामों से आए स्व-सहायता समूहों एवं स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह पहल एसईसीएल द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों में सतत विकास और वैकल्पिक आजीविका सृजन की दिशा में एक सार्थक कदम है।




