नवरात्रि पर्व की धूम: मंदिरों में लग रहा भक्तों का तांता, परिवार सहित दुर्गा पंडालों में पहुंच रहे श्रद्धालु; गरबे का हो रहा आयोजन

[ad_1]

शहडोल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान आज सोमवार को घरों और मंदिरों में मां भवानी के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना लोगों ने भक्ति भाव के साथ की। दुर्गा अष्टमी का यह पर्व परंपरागत ढंग से पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ मनाया जाता है। अष्टमी तिथि को विशेष पूजा-अर्चना होती है। जिला मुख्यालय के विराटेश्वरी धाम दुर्गा मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर पौनांग देवी मंदिर व अंतरा के कंकाली देवी मंदिर सहित कई शक्तिपीठों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

आज शहर के विराठश्वेरी धाम, शारदा मंदिर, विराट मंदिर, पोनांग मंदिर, खेरमाता मंदिर, घरौलानाथ मंदिर, साईं मंदिर, दुर्गा मंदिर पुरानी बस्ती, गणेश मंदिर हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड एवं कल्याणपुर हनुमान मंदिर, पूरी माता मंदिर बूढ़ी माता मंदिर, सिंहपुर गणेश मंदिर, अंतरा के मां कंकाली देवी मंदिर, जैतपुर के भटिया देवी मंदिर और धनपुरी के ज्वालामुखी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में दिन भर भक्तों की भीड़ बनी रही।

श्रद्धालु ने की सुख समृद्धि की कामना
सुबह से इन मंदिरों में लोगों की काफी संख्या में भीड़ रही। दोपहर के समय भीड़ कुछ छठी, वहीं शाम होते ही एक बार फिर भक्तों का तांता मंदिरों में लगने लगी है। इसके साथ ही लोग शहर भर के दुर्गा पंडालों में स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भी उमड़ रहे हैं। परिवार सहित लोग इन पंडालों में पहुंच रहे हैं और मां के दर्शन कर श्रद्धालु सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। कई दुर्गा पंडालों में गरबा नृत्य, तो कई जगहों पर प्रतिदिन भजन कीर्तन महिलाएं कर रही हैं।

जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
देवी भक्तों ने पूजा आराधना के साथ मां की जय-जयकार की, जिससे पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण सुबह से लेकर देर शाम तक बना हुआ है। हर तरफ मां के भक्ति मय संगीत पंडालों में गूंज रहे हैं। भक्त जगह-जगह आयोजित भंडारे में भी प्रसाद लेने पहुंचे। कहीं पूड़ी-सब्जी, कहीं हलवा तो कहीं खीर प्रसाद स्वरूप बांटे गए। पंचमी के दिन से मंदिरों और घरों में कन्या पूजन व भोज करने का दौर भी जारी है।

दशमी के दिन होगा विशाल भंडारा
विराठेश्वरी धाम के पुजारी जयंतराज तिवारी व अंकित तिवारी ने बताया कि आज अष्टमी की सुबह श्रद्धालुओं, विशेषकर महिला और बालिकाओं ने यहां पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना कर माता रानी को अठमाईन का भोग लगाया। वहीं माता को सभी श्रृंगार सामग्री अर्पित किया है। उन्होंने बताया कि आज रात 9.00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। कल नवमी के दिन भी रात को महाआरती होगी। इसके साथ ही दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा। एकादशी को जवारा विसर्जन किया जायेगा, जो काली खप्पर के साथ नगर भ्रमण करते हुए मोहनराम मंदिर स्थित तालाब में होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button