Chhattisgarh

SECL के कोयला खदान गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला

कोरबा, 18 मई 2025। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के कोयला खदान गेवरा परियोजना में आज दोपहर लगभग 12:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 150 टन क्षमता वाली बायलॉज डम्पर ओबी डंपिंग के दौरान गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची। डंपर ऑपरेटर अशोक यादव की सतर्कता और सुझबूझ से न केवल उसकी जान बच गई, बल्कि कंपनी को लाखों रुपये के संभावित नुकसान से भी राहत मिली।

डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा था, लेकिन अशोक यादव ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए वाहन को सुरक्षित स्थिति में रोक दिया। उनकी इस तत्परता की सराहना परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने की है। हादसे के करीब बीस मिनट बाद गेवरा परियोजना में कोल इंडिया के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) का आगमन हुआ।

प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही है। अशोक यादव की बहादुरी और सतर्कता के लिए उन्हें सम्मानित करने की भी बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button