Chhattisgarh

SECL के इतिहास में पहली बार 2 महिला खनन एमटीएस ने प्रारंभिक बचाव प्रशिक्षण पूरा किया

बिलासपुर। बचाव एवं वसूली कार्य में प्रारंभिक प्रशिक्षण का 114वां बैच दिनांक 08.08.2024 से 26.08.2024 तक माइन्स रेस्क्यू स्टेशन मनेंद्रगढ़ में किया गया। इस बैच ने हालांकि एसईसीएल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बना दिया क्योंकि एसईसीएल के इतिहास में यह पहली बार 02 महिला कर्मचारी, जिनका नाम मिस आयुषी तिवारी और मिस पी है। सात्विका रत्नम दोनों एमटी (मिनिंग) ने पाठ्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लिया और इसके लिए प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button