SECL की पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफ़िट सेल की त्वरित कार्यवाही को मिली सराहना, HR ने किया सम्मानित

बिलासपुर, 16 अप्रैल। एसईसीएल की पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफ़िट सेल की त्वरित कार्यवाही को मिली सराहना, निदेशक (एचआर) ने किया सम्मानित किया है। एसईसीएल में सेवानिवृत कर्मियों को सेवा प्रदान करने के लिए बनाई गई पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफ़िट (पीआरबी) सेल के कार्य को सेवानिवृत कर्मियों द्वारा सराहा जा रहा है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया गया कि किस तरह आपातकालीन स्थिति में अस्पताल से निर्देश प्राप्त होने के बाद सेल द्वारा 1 घंटे के भीतर ही कैशलेस ट्रीटमेंट एडवाइस जारी कर दिया गया जिससे कर्मचारी को तुरंत लाभ मिल सका, जिसके लिए कर्मी ने पीआरबी सेल टीम को धन्यवाद दिया।
पीआरबी सेल टीम के काम की सराहना करते हुए निदेशक (एचआर) बिरंची दास द्वारा डॉ चीना चौहान को उनके द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीआरबी सेल से जी. श्यामला राव, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, एवं सुश्री श्रेया सलूजा, स.प्र. (वित्त) भी उपस्थित रहे।