Kerala Blast Update : केरल ब्लास्ट में एक शख्स ने किया सरेंडर, कहा- कन्वेंशन सेंटर में मैंने लगाया था बम

Kerala Blast Update : केरल के एर्नाकुलम के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों के बाद एक शख्स ने खुद को सरेंडर कर दिया है. खबर के मुताबिक, त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति पुलिस के सामने दावा किया है उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई लगाव या कनेक्शन है कि नहीं. हालांकि, पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हालात नियंत्रण में है. फिलहाल प्रभावित इलाकों में किसी भी व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

एर्नाकुलम के कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. सेंटर में प्रार्थना कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. इन विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई जबकि,  लगभग 40 अन्य घायल हो गए. घटना के समय वहां, मौजूद अन्य गवाहों ने कहा कि उन्होंने कई विस्फोटों की आवाज सुनी, जिसके बाद आग लग गई. लोग आग के बीच चिल्लाते हुए भागने लगे. 

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

घटना के बाद कुछ संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ की है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है . पुलिस ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं. गलत सूचना देने वालों, सांप्रदायिक और संवेदनशील पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही गई है.  केरल के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को एक अलर्ट मैसेज भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button