National
नदी में युवक ने लगा दी छलांग, गोताखोर कर रहे तलाशी
सुलतानपुर,05अक्टूबर। कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमती नदी के पुल से कूदे युवक की शाम तक लाश नहीं मिली। थाना बल्दीराय के ग्राम उपाध्यायपुर निवासी राहुल यादव (22) मंगलवार की दोपहर के वक्त गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुड़वार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष कुड़वार संदीप राय ने बताया कि एनडीआरफ और गोताखोर टीम की मदद ली जा रही है। राहुल यादव ने नदी में छलांग लगाने से पहले पुल के पास बनी रेलिंग पर अपना मोबाइल, पर्स एवं साइकिल को छोड़ दिया था। पुलिस आत्महत्या के करणों को पता करने में भी जुटी है।

Follow Us



