Chhattisgarh
SECL: दीपका मेगाप्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे निदेशक तकनीकी श्री कापरी…खनन गतिविधियों का लिया जायजा, उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की

कोरबा, । दीपका मेगाप्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, खनन गतिविधियों का लिया जायजा, उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की
एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी ने आज रविवार दिनांक 29 सितंबर 2024 को दीपका मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया।
दौरे के दौरान उन्होने खदान में खनन, डिस्पैच एवं ओबी गतिविधियों का जायजा लिया एवं उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की। दीपका टीम से चर्चा कर उन्होने आगे की उत्पादन बढ़ाने को लेकर कार्ययोजना की समीक्षा की एवं उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा।

Follow Us