Chhattisgarh

SECLमें सुरक्षा समिति की त्रिपक्षीय वार्ता..श्रमिक संगठन के नेताओं ने कंपनी की खदान व कॉलोनी की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

कोरबा,05 दिसंबर । एसईसीएल गेवरा एरिया में सुरक्षा समिति की त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें श्रमिक संगठन के नेताओं ने कंपनी की खदान व कॉलोनी की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उड़ते धूल से निजात दिलाने रोड किनारे रेन गन लगाने की भी मांग हुई। एरिया महाप्रबंधक एसके मोहंती ने मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। डीएमएस खनन, यांत्रिकी, बिजली, सुरक्षा व बखान बचाओ अफसरों व एसईसीएल गेवरा एरिया के अधिकारियों की मौजूदगी में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इंटक नेता डीके मिश्रा व गोपाल यादव ने खदान व कॉलोनी में उड़ते धूल से निजात दिलाने और श्रमिक चौक मेन बेरियर, हरदीबाजार रोड पर रेन गन लगाने की मांग हुई, जहां रेन गन वाटर स्प्रिंकलर नहीं लगी है और धूल उड़ रही है, वहां 24 घंटे पानी के छिड़काव की मांग हुई।हैवी मशीनों में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने और सीटीआई गेवरा में फर्स्ट एड की ट्रेनिंग, गैस टेस्टिंग की सुविधा रखने की भी मांग की। बैठक में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि डीके मिश्रा, गोपाल यादव, वीवच प्रधान, दूधनाथ, कुणाल सिंह, दादू लाल, सीताराम खरे, सुशील श्रीवास, आरएस त्रिपाठी, केके मिश्रा मौजूद रहे। कंपनी की ओर से डीएमएस खनन अरूण कुमार पाटिल, डीएमएस यांत्रिकी नागपुर विजय पाटिल, डीएमएस बिजली नागपुर केशव मीणा, महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीपी सिंह, खान बचाओ एसईसीएल बिलासपुर संजीव अग्रवाल समेत अन्य अफसर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button