SDM पर जानलेवा हमले की जांच जारी: मजिस्ट्रियल जांच में आबाकारी अधिकारी तलब, रिकॉर्ड की जांच हो रही – जल्द रिपोर्ट पेश होगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Excise Officer Summoned In Magisterial Inquiry, Records Are Being Scrutinized Report Will Be Presented Soon

धार3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धार में एसडीएम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को इस जांच के दौरान आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को तलब किया गया। जिसमें दोपहर के समय अधिकारियों के कथन भी दर्ज हुए। विभाग के अधिकारियों से लिए गए रिकॉर्ड की जांच हो रही है।

एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव के समक्ष चल रही जांच के दौरान रिकॉर्ड देखा जा रहा हैं, जिसके आधार पर ही विभाग से कागज भी बुलवाए जा रहे है। इस महत्वपूर्ण जांच में डिस्‍लरी की क्या भूमिका हैं, उसको लेकर कथन सहित दस्तावेज खंगाले जा रहा है। जिसके आधार पर ही संबंधित विभाग के एडीओ पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस प्रकरण में पूर्व में ही सहायक आबकारी आयुक्त को धार से हटाया जा सकता हैं, ऐसे में पुलिस द्वारा जब्त हुए हुई शराब की पेटियों के बैच नंबर धार की डिस्लेरी के निकलते है तो रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन आगामी निर्णय लेगा।

दरअसल 13 सितंबर के दिन सुबह के समय कुक्षी के ढोल्या घाटी से अवैध शराब का परिवहन ट्रक के माध्यम से होने की सूचना एसडीएम नवजीवन सिंह पंवार को मिली थी, जिसके बाद नायब तहसीलदार कृणाल अवासिया को साथ में लेकर एसडीएम ने उक्त वाहन का पीछा किया व ग्राम हल्दी में ढाबे के सामने ट्रक क्रमांक एमपी-69 एच-0112 को रोका गया। अधिकारी वाहन चालक से ट्रक को लेकर चर्चा कर रहे थे तभी पीछे से शराब तस्कर सुखराम पिता वेस्ता अपने साथियों को लेकर पहुंचा व अधिकारियों के साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया।

इस दौरान नायब तहसीलदार को बंधक बनाकर भी आरोपी लेकर गए थे। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद प्रशासन हरकत में आया व इंदौर से भी अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। पहले पुलिस ने इस मामले में पांच मुख्य आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रियल जांच एडीएम के द्वारा शुरु की गई थी। जिसके आधार पर ही कमेटी के अध्यक्ष एडीएम के समक्ष आबकारी अधिकारी अपना रिकॉर्ड लेकर पहुंचे थे। एडीएम के अनुसार जांच प्रक्रिया अभी जारी हैं, आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी रिकॉर्ड लिया गया है। जिसका अध्ययन जारी हैं, जांच पूरी होने के बाद ही रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button