SDM ने मूंग खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण: इटारसी में 1,122 किसानों से 19240 क्विंटल मूंग की खरीदी

[ad_1]
इटारसी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी का कार्य चल रहा है। इटारसी मे मूंग खरीदी हेतु 8 केंद्र बनाए गए हैं। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रामपुर द्वारा रामा कृष्णा वेयर हाउस एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घाटली द्वारा श्री कृपा वेयर हाउस में संचालित मूंग खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि अभी तक अनुविभाग इटारसी में 1122 किसानों से 19240 क्विंटल मूंग की खरीदी 08 केंद्रों में की जा चुकी है। एसडीएम ने मूंग खरीदी के संबंध में किसानों से पूछताछ की।
खरीदी केंद्र प्रभारी एवं सर्वेयर को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आए एवं अच्छी क्वालिटी की मूंग की ही खरीदी करें। इसी प्रकार तहसीलदार इटारसी राजीव कहार नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल द्वारा मूंग खरीदी केंद्र जमानी, पीपल ढाना, नीलम एग्रो रसलपुर एवं दादाजी वेयरहाउस रैसलपुर के मूंग खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
Source link