Chhattisgarh

RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे कौशल्या मंदिर दर्शन करने


आपको बताना चाहेंगे कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित और समृद्ध करने की दिशा में सतत कियाशील है। सदियों से उपेक्षित राम वन गमन पथ में आने वाले छत्तीसगढ़ के सभी स्थानों की पहचान करके उनके जीर्णोद्वार प्रतिष्ठापन और उन्हें जन आस्था के केंद्रों के रूप में विकसित करने का भगीरथी प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया गया है। भगवान राम हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। माता कौशल्या छत्तीसगढ़ महतारी की दुलारी बेटी है। भगवान राम को हम माचा राम मानते और भांजे को राम सदृश सम्मान देना हमारी संस्कृति में रचा बसा है हमारे राम जन जन के राम है, चितों के पीड़ितों के कमजोर वर्ग के शक्तिस्रोत राम है और राम जी के प्रति आदरांजली अर्पित करने के लिये चंदखुरी सबसे उत्तम स्थान हो सकता है जहाँ माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है, वहीं वैद्यराज सुषेण के भी इसी क्षेत्र के होने की मान्यता सदियों पुरानी है।

Related Articles

Back to top button