गौरव दिवस पर लिए संकल्प पर अमल: समाज प्रमुखों ने 2 लोगों की शराब छुड़वाई, 119 बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Samaj Chiefs Got Rid Of Alcohol Of 2 People, Took Responsibility Of Education Of 119 Children
देवास29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्रीयन समाजजनाें ने पाैधे लगाना शुरू कर दिए हैं।
नवरात्रि पर देवास गाैरव दिवस उल्लास के साथ मनाया था, जिसमें शामिल हाेने सीएम शिवराजसिंह चाैहान आए थे। सीएम काे शहर के अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, वैष्य समाज, सिख समाज, सिंधी समाज, बाेहरा समाज, क्षत्रिय मराठा समाज, दर्जी समाज, महाराष्ट्रीयन समाज सहित अन्य समाज के प्रमुखाें ने संकल्प पत्र दिया था कि हम शहर काे आगे बढ़ाने में जिला प्रशासन का तन, मन से सहयाेग करेंगे। समाजजनाें ने पत्र पर अमल करते हुए शराब छुड़वाना, बेटियाें काे बचाना, पाैधे लगाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पाैधाराेपण और जलाशयाें की सफाई की जा रही हैं।
शंकरगढ़ की पहाड़ी के साथ अन्य स्थानाें पर लगाए पाैधे
महाराष्ट्रीयन समाज ने संकल्प पत्र में उल्लेख किया था हम शहर काे प्रदूषण से बचाने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष दीपक कर्पे ने बताया, समाज ने इस पर काम शुरू करते हुए शंकरगढ़ की पहाड़ी के अलावा अन्य स्थानाें पर पाैधे लगाने का काम शुरू कर दिया है। उनकी सुरक्षा के लिए कवर भी कर रहे हैं।
महाराष्ट्रीयन समाजजनाें ने पाैधे लगाना शुरू कर दिए हैं।
वैश्य महासम्मेन के जिला अध्यक्ष गाैरव खंडेलवाल ने बताया, सीएम काे दिए संकल्प पत्र के अनुसार हमारा समाज बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर फाेकस कर रहा है। महिलाओं का ग्रुप बनाया है, जाे बैठकाें के दाैरान बेटी बचाओ का संदेश दे रही हैं। अन्य समाजाें में जाकर समाजजन बेटियाें काे आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं।
प्राचीन धराेहर काे बचाने के लिए चल रहे मुहिम
क्षत्रिय मराठा समाज अपने समाज की प्राचीन इतिहास की साक्षी धराेहराें काे और प्राकृतिक पर्यावरण बचाने के लिए काम कर रहे हैं। अध्यक्ष प्रमाेद जाधव ने बताया, हम पर्यावरण संरक्षण के लिए प्राचीन धराेहराें के आसपास पाैधे लगा रहे हैं। साथ ही पुरातन धराेहराें काे बचाने के लिए अधिकारियाें से पत्राचार किए जा रहा है।
119 बच्चाें काे किया चिन्हित, जिन्हाेंने 8वीं व 10वीं छाेड़ दी थी
शहरकाजी नाेमान एहमद अशरफी ने बताया, मुस्लिम समाज में आज भी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा। हमने संकल्प पत्र में समाज के बच्चाें काे पढ़ने का संकल्प लिया था। इस पर हमने काम शुरू कर दियाा है। मुस्लिम बस्तियाें में सर्वे करवाया ताे 119 बच्चे ऐसे सामने आए जिन्हाेंने 8वीं व 10वीं पढ़कर छाेड़ दिया था। हम फिर से उन्हें पढ़ाने के लिए भर्ती करवाएंगे। इसके अलावा कुछ छाेटे बच्चे भी सामने आए हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ शिप्रा, कुएं बावड़ियाें काे करेगा साफ
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया, सीएम के आने पर हमने संकल्प पत्र दिखा था कि प्राचीन जलाशयाें की साफ-सफाई कर संरक्षित करेंगे। बारिश थमने के बाद मीठा तालाब की पाल की सफाई की है। आने वाले दिनाें में शिप्रा नदी, कुएं, बावड़ी और तालाबों की साफ-सफाई करेंगे। जल काे प्रदूषित नहीं हाेने देंगे दूसरें काे करने नहीं देंगे।
दाे लाेगाें की छुड़वाई शराब : सिंधी समाज ने अपने सीएम काे दिए पत्र में कहा था कि शराब छुड़वाएंगे, जिससे की लाेगाें के घर नहीं बिगड़े। समाज अध्यक्ष विष्णु तलरेजा व संजय तलरेजा ने बताया, शराब छुड़वाने की शुरूआत हमारे समाज से करते हुए 2 लाेगाें की छुड़वा दी है। आने वाले दिनाें में अन्य समाज में भी मुहिम चलवाएंगे।
Source link