Chhattisgarh

दंतेवाड़ा में मोतियाबिन्द सर्जरी में संक्रमण, 3 महिला डॉक्टर निलंबित

रायपुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ शासन ने दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय में मोतियाबिन्द सर्जरी के दौरान मरीजों की आंखों में संक्रमण के मामले में नेत्र सर्जन डॉ. गीता नेताम, नेत्र सर्जन सुश्री दीप्ति टोप्पो, और स्टाफ नर्स श्रीमती ममता वैदे को निलंबित कर दिया है।

जांच दल की रिपोर्ट में पाया गया कि सर्जरी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। इस लापरवाही के कारण मरीजों की आंखों में संक्रमण हुआ।

निलंबन अवधि में मुख्यालय दंतेवाड़ा

निलंबन अवधि में तीनों महिला चिकित्सकों का मुख्यालय दंतेवाड़ा निर्धारित किया गया है। वे सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकती हैं।

जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता

निलंबन अवधि में तीनों को मूलभूत नियम-53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related Articles

Back to top button