RKMP स्टेशन पर 5 राजधानी श्रेणी की ट्रेन: गोवा और केरल एक्सप्रेस को अक्टूबर से हाल्ट देने की तैयारी, भोपाल में स्टापेज खत्म होगा या नहीं, चल रहा विचार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Preparation To Give Halt To Goa And Kerala Express From October, Whether The Stoppage Will End In Bhopal, Ongoing Discussion

भोपाल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पांच राजधानी श्रेणी की ट्रेनों के अलावा गोवा और केरल एक्सप्रेस को अक्टूबर से रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट देने की तैयारी रेलवे कर रहा है। - Dainik Bhaskar

पांच राजधानी श्रेणी की ट्रेनों के अलावा गोवा और केरल एक्सप्रेस को अक्टूबर से रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट देने की तैयारी रेलवे कर रहा है।

पांच राजधानी श्रेणी की ट्रेनों के अलावा गोवा और केरल एक्सप्रेस को अक्टूबर से रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट देने की तैयारी रेलवे कर रहा है। हालांकि इन ट्रेनों को यहां पर हाल्ट देने के बाद भोपाल में उनका स्टॉपेज खत्म किया जाएगा या नहीं, इस पर रेल मंत्रालय स्तर पर विचार चल रहा है। बताया जाता है कि रेल मंत्रालय ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को हाल्ट देने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अक्टूबर में बदले जाने वाले ट्रेनों के नए शेड्यूल के साथ इन गाड़ियों को हाल्ट देने की तैयारी चल रही है।

टिकट प्रतिशत जैसा डाटा सर्वे में भेजा
नए शहर से इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का टिकट प्रतिशत, सालभर के दौरान आबादी को होने वाला फायदा, औसतन 5 से लेकर 15 किमी तक पहुंच कर ट्रेन पकड़ने में होने वाला खर्च आदि का डाटा सर्वे रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है। आईआरसीटीसी की टिकटिंग, काउंटर टिकट की संख्या आदि की जानकारी भी इस सर्वे में शामिल की गई है। इस मामले में पश्चिम-मध्य रेल जोन के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि रेलवे के सभी विभाग मिलकर मुख्यालय के माध्यम से ट्रेनों के हाल्ट संबंधी जरूरत की जानकारी भेजते हैं। उसके आधार पर ही विभिन्न श्रेणी की ट्रेनों को हाल्ट दिया जाता है।

मार्जिन कम रखते हैं
जिस ट्रेन को भी नया हाल्ट दिया जाता है, खासतौर पर 5 मिनट रुकने के लिए एक तरफ का 10 मिनट का मार्जिन कम से कम रखा जाता है। माना जाता है कि जो भी ट्रेन पांच मिनट तक का हाल्ट लेगी, उसे रुकने और फिर स्टार्ट होकर रवाना होने में कम से कम 10 मिनट का समय लगेगा। इसके बाद ही नए स्थान पर ट्रेन को हाल्ट दिया जाता है।

जिस ट्रेन को भी नया हाल्ट दिया जाता है, खासतौर पर 5 मिनट रुकने के लिए एक तरफ का 10 मिनट का मार्जिन कम से कम रखा जाता है। माना जाता है कि जो भी ट्रेन पांच मिनट तक का हाल्ट लेगी, उसे रुकने और फिर स्टार्ट होकर रवाना होने में कम से कम 10 मिनट का समय लगेगा। इसके बाद ही नए स्थान पर ट्रेन को हाल्ट दिया जाता है।

भोपाल में मलयाली समाज के लोग ज्यादा…
अन्य किसी एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले केरल एक्सप्रेस को रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट के लिए प्रस्तावित करने के मामले में अधिकारियों का कहना है कि नए शहर में मलयाली समाज के लोगों की काफी संख्या है। वे समय-समय पर केरल एक्सप्रेस को रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट देने की मांग भी करते रहे हैं। वहीं, गोवा एक्सप्रेस में सवार होने वाले यात्रियों का प्रतिशत नए शहर के लोगों का काफी अच्छा है। इन कारणों से राजधानी श्रेणी की पांच के अलावा इन ट्रेनों का चयन किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button