कदमसरा तिपान नदी पुल पर हादसा: 2 बाइक सवारों की ट्रक की चपेट में आने से मौत, दोनों की पहचान में जुटी पुलिस

[ad_1]

अनूपपुर8 घंटे पहले

जैतहरी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी वेंकटनगर के कदमसरा तिपान नदी पुल पर बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने दोपहिया वाहन सवार दो युवकों को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रक क्रमांक MP15-HA1169 जो वेंकटनगर से जैतहरी की ओर जा रहा था। वहीं, दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 एमबी 5267 में अज्ञात बाइक सवार जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है वह आमाडांड से कपरिया की ओर जा रहे थे।

वेंकट नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि मृतकों के पास मिले मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी गई है। जिस पर मौके पर पहुंचने के पश्चात शिनाख्त हो पाएगी। वेंकट नगर निवासी शैलेंद्र तिवारी द्वारा मौके पर पहुंचने के पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ​​​​​​​द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। दूसरी ओर, ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। दोनों मृतकों के जेब से आधार कार्ड मिला है। जिसमें एक हरपाल सिंह पिता कमल सिंह निवासी आमाडाड़ पोस्ट लपटा तथा दूसरा व्यक्ति मदन सिंह पिता नवल सिंह ग्राम जुहीली पोस्ट अचलपुर के है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button