REEL बनाने के लिए नोच डाले मोर के पंख, वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने दर्ज किया मामला

Man torturing peacock: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने कोहराम मचा कर रखा हुआ है, जिसमें एक शख्स मोर के पंख उतार रहा है। शख्स मोर को परेशान कर रहा है ओर ये वीडियो में साफ नजर आ रहा है।

MP का है मामला

वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के कटनी का है। वीडियो वायरल होते ही इसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और कई यूजर्स ने इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की।

आरोपियों की तलाश जारी

अब पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उन सभी लोगों की तलाश जारी है। वीडियो में मोर के साथ एक युवक और युवती नजर आ रहे हैं। युवक मोर के पंख नोचता नजर आ रहा है और हंसते हुए कैमरे के सामने देख रहा है।

मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने आरोपियों को ढूंढना शुरू कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि युवक को रीठी इलाके में देखा गया है। इसलिए तलाश भी शुरू कर दी गई है। वहीं बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया गया तो ये डिंडौरी निवासी जयमनीषा बिहिलया का निकला। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

बताते चलें कि डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर गौरव शर्मा को दो दिन पहले गुजरात के किसी एनजीओ ने ये वीडियो भेजा था। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो आरोपी युवक ने अपलोड भी किया था। युवक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत एक्शन लिए जाने की बात की जा रही है।

Related Articles

Back to top button