Business

Realme Narzo 60X 5G की सेल आज से शुरू, 14,499 रुपये में मिलेगा 12GB रैम वाला धांसू फोन!

Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था और आज यानी 15 सितंबर से इस रियलमी मोबाइल फोन की सेल शुरू होने वाली है. Amazon पर रियलमी नार्जो 60एक्स 5जी फोन की सेल शुरू होने से पहले आइए आपको फोन में मिलने वाली कुछ खास खूबियों, फोन की कीमत, हैंडसेट के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में कंप्लीट जानकारी देते हैं.

अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Realme Smartphone में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपेसटे के साथ दमदार बैटरी दी गई है.

कितनी है कीमत?

इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं, 4GB/128GB और 6GB/128GB. इन मॉडल्स की कीमत 12,999 रुपये और 14,499 रुपये है, इस डिवाइस को आप स्टेलर ग्रीन और नेब्यूला पर्पल रंग में खरीद पाएंगे.फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से रियलमी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी.

जानिए फीचर्स

  1. डिस्प्ले: 680 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है.
  2. चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी नार्जो 60एक्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर दिया गया है.
  3. रैम और स्टोरेज: इस रियलमी फोन में 6 जीबी LPDDR4X रैम है जिसे 6 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से 12 जीबी तक बढ़ाना संभव है. इसी के साथ फोन में 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज भी मौजूद है.
  4. कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलेगा.
  5. बैटरी: 33 वॉट वायर्ड सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.

Related Articles

Back to top button