Chhattisgarh

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो बैंक कर्मी की मौत दो घायल

जशपुर। जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मरने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2 कर्मचारी हैं जिनकी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया है।  पुलिस ने बताया की  जशपुर उसे चार युवक कुनकुरी घूमने आए हुए थे जो कि रविवार की देर रात करीबन 9 से 10 के बीच वापस जशपुर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान ग्राम चरइयाडाँड के पास इनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

रविवार देर रात की दुलदुला थाना क्षेत्र की है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के 4 कर्मचारी कुनकुरी घूमने गए थे और वापस लौट रहे थे तभी चरईडाँड के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पेड़ से जा टकराई जिसमें सुमित मिंज जशपुर (एसबीआई) और अनुरंजन मिंज मनोरा (एसबीआई) की मौके पर हु मोत हो गई वही इस हादसे में अनमोल और रविंद्र नाम के दो व्यक्तियों बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जशपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button