Chhattisgarh

RAIPUR TI TRANSFER : कबीर नगर थाने की जिम्मेदारी सरस्वती नगर TI को मिली, ट्रेनी IPS शुक्ला का थानेदार का प्रोबेशन हुआ खत्म

रायपुर पुलिस SSP ने दो थाना प्रभारियों के तबादले किये है। जिसमें सरस्वती नगर थाने की TI श्रुति सिंह को कबीर नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। तो वही रिजर्व फोर्स में तैनात भेखलाल चंद्राकर को सरस्वती नगर थाने का नया TI बनाया गया है। ये आदेश एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है।

अब तक कबीरनगर थाने का जिम्मा 2021 बैच के ट्रेनी IPS आकाश शुक्ला संभाल रहे थे। उनका प्रोबेशन टाइम खत्म होते ही नई नियुक्ति जारी कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button