Chhattisgarh

Raipur Suicide : एडवरटाइजिंग एजेंसी के संचालक ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव

रायपुर, 10 जनवरी I राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान रंजन पुरोहित के रूप में हुई है, जो शहर में एक एडवरटाइजिंग एजेंसी का संचालन करते थे.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजन पुरोहित पिछले कुछ समय से व्यापार में हो रहे नुकसान के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

बताया गया है कि रंजन पुरोहित अपने परिवार के साथ न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते थे. उन्होंने इसी फ्लैट के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उस समय हुई जब परिजन कमरे में पहुँचे, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले की जाँच जारी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button