Chhattisgarh

CG Police Transfer: बिल्हा, पचपेड़ी, तोरवा, सरकंडा समेत आधा दर्जन से ज्यादा थानों के प्रभारी बदले गए

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। बिल्हा, पचपेड़ी, तोरवा, सरकंडा, महिला थाना बिलासपुर, हिर्री, सिविल लाईन बिलासपुर, तारबहार और यातायात बिलासपुर थाना प्रभारियों को बदल दिया गया है। इसके लिए एसएसपी पारुल माथुर ने ट्रांसफर लिस्ट और आदेश जारी कर दिया है।बिल्हा थाना क्षेत्र में पिता की पिटाई से दुखी युवक की आत्महत्या के बाद बिल्हा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को हटा दिया गया है उन्हें रक्षित केंद्र वापसी करवाई गई है। उनकी जगह तारबाहर टीआई देवेश सिंह राठौर को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया गया है। वहीं महिला थाना प्रभारी कौशिल्या साहू को डीएसपी प्रमोट होने पर लाइन लाया गया है।

मनोज नायक को तारबाहर प्रभारी बनाया गया हैं। मोहन भारद्वाज को पचपेड़ी से हटाकर यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं हिर्री के थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज को पचपेड़ी थाना प्रभारी बनाया गया है। सुनील कुर्रे को हिर्री थाना प्रभारी बनाया गया है। फैजूल होदा शाह को सरकंडा थाना प्रभारी, उत्तम साहू को तोरवा थाना प्रभारी और लक्ष्मी चौहान को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।

देखें आदेशः-

Related Articles

Back to top button