धार्मिक आयोजन: नवंबर माह में होगी भागवत कथा, पत्रिका का किया विमोचन

[ad_1]

झाबुआ19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

झाबुआ जिले के पेटलावद में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन नवंबर माह में किया जा रहा है। इसी को लेकर एक बैठक आयोजन समिति और कार्यकर्ताओं की रखी गई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने और आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने को लेकर सहमति बनी।

सात दिवसीय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित भक्तगणों ने सर्वानुमति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।

भव्य कलश यात्रा

आयोजन के प्रथम दिन भागवत महापुराण को ससम्मान लाने के लिए कलश यात्रा का आयोजन रखा गया है जिसमें 108 कलश के साथ बग्घी में भगवान को विराजित कर ढोल बैंड बाजों डी जे के साथ निकाला जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन होने वाले आयोजनों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई ।

निमंत्रण पत्रिका का विमोचन

बैठक में भगवान और गुरुदेव को पत्रिका अर्पण कर निमन्त्रण पत्रिका का विमोचन किया गया ।

इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष मुकुट चौहान ,ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विनोद पुरोहित ,आश्रम प्रभारी पंडित अरविन्द गोपाल भट्ट, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश गामड़,नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय कहार,मुकेश पडियार,मुकेश परमार ,वीरेंद्र भट्ट,वेंकट त्रिवेदी,जिन्मय सोनी,योगेश साल्वी,हेमांग राज भट्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह होगें आयोजन

28 नवम्बर को भव्य कलश यात्रा सुबह 9 बजे नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा पहुंचेगी ।

जहां दोपहर 3 बजे कथा प्रारम्भ होगी।

29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक सुबह 9:30 से 12 बजे तक व दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक भागवत कथा का रसपान श्रोता करेंगे ।

सुबह 7से 8:30 बजे तक भागवत के दशमस स्कंध से हवन किया जाएगा रात में गरबा रास का आयोजन भी रखा जाएगा ।

भागवत प्रेमियों को भागवत कथा का रसा पान व्यासपीठ से भागवत मर्मज्ञ पंडित श्रीहरि जी रमाकांत शुक्ला प्रतापगढ़ के द्वारा कराया जाएगा । बैठक का संचालन जीवन भट्ट के द्वारा किया गया ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button