रेलवे कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन: भारी वाहनों के निकलने से जर्जर हो गई सड़क, मरम्मत की मांग, एलएंडटी कंपनी के खिलाफ लगाए नारे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Road Became Dilapidated Due To Heavy Vehicles, Demand For Repair, Slogans Raised Against L&T Company
कटनीएक घंटा पहले
रेलवे के टीआरडी विभाग के कर्मचारियों ने खराब सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी कर्मचारी सड़क पर खड़े होकर एलएंडटी कंपनी के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले दो महीने से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कार्यालय आने और जाने के दौरान खराब सड़क पर हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
रेलवे के टीआरडी विभाग के कर्मचारी कौशल मोर्य ने बताया कि कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क भारी वाहन निकलने की वजह से पूरी तरह खराब हो चुकी है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, सड़क से निकलने पर हर समय हादसे की आशंका रहती है। बावजूद इसके सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, सात से आठ बार शिकायत भी की गई, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। कौशल मोर्य ने बताया कि ग्रेड सेपरेटर योजना के तहत रेलवे ब्रिज बनाए जा रहे है, इसी वजह से भारी वाहनों का आना-जाना होता रहता है।
इन्हीं वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह से खराब हो गई। बावजूद इसके सड़क नहीं बनाई जा रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कौशल मौर्य, राजाराम यादव, पंडित जितेंद्र, वारींद्र द्विवेदी, शोभरन सिंह, यशवंत सिंह, ओमकार, राकेश यादव, अयोध्या प्रसाद, संदीप द्विवेदी, प्रशांत, सुनील कुमार, रोहित पांडेय, श्रवण कुमार सहित काफी संख्या में रेलवे के टीआरडी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Source link