Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : विधायक, महापौर, पार्षद ने किया नहरपारा चौड़ीकरण का निरीक्षण

रायपुर,17अक्टूबर। नहरपारा से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर 5 मकानों की वजह से हमेशा जाम की स्थिति रहती थी, जिसे चौड़ीकरण का विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर और वार्ड पार्षद सुरेश चन्नावार लगातार प्रयास कर रहे थे। करीब 40 सालों बाद इस सड़क का चौड़ीकरण का अटका रास्ता आज खुल गया। यहां के पांच मकान मालिकों ने आपसी सहमति से अपना हक छोड़ने का प्रस्ताव मान लिया। इसका बाद आज से ही यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। यहां पर सड़क मात्र साढ़े उन्नीस फीट चौड़ी है। सड़क की चौड़ाई कम होने तथा व्यवसायिक जगह होने की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जगह जाम होने के कारण आसपास का क्षेत्र भी में भी जाम के हालात बन जाते थे। अब यह 19फिट से 30फिट चौड़ी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button