Chhattisgarh
Raipur News : रेलवे स्टेशन में 50 किलो गांजा जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार
रायपुर, 05 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक रेल धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश चलाए जा रहे हैं गांजा तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत आज 50 किलो गांजा जब्त किया है। जिसमे पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उड़ीसा से गांजा तस्करी कर मप्र और राजस्थान ले जाते हुए 4 अंतरराजजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 किलो गांजा बरामद किया गया। ये चारों रायपुर स्टेशन पर पकड़े गए। इनमें 2 तस्कर मध्यप्रदेश के मंडला और 2 उड़ीसा के निवासी हैं। पिछले सप्ताह भर में जीआरपी की यह तीसरी कार्रवाई है।
Follow Us