Chhattisgarh
RAIPUR NEWS : राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग होगी,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने डाला पहला वोट

रायपुर। कांग्रेस( congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग होगी। 24 साल बाद हो रहे चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में सीधा मुकाबला है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में पीसीसी चीफ( PCC chief) मोहन मरकाम ने डाला पहला वोट।देशभर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ऑफिस में 9 हजार डेलिगेट्स (वोटर) वोट डालेंगे। इधर छत्तीसगढ़( chhattisgarh ) में 307 PCC डेलीगेट्स वोटिंग करेंगे।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी। डेलिगेट्स शाम 4 बजे तक वोट डाल सकेंगे। डेलिगेट्स PCC ऑफिस में जाकर मतपत्र पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के आगे सही का निशान लगाएंगे और उसे फोल्ड करके मतपेटी में डाल देंगे।
Follow Us