दामाद ने पिता के साथ मिलकर की ससुर की हत्या: तीन साल से मायके रह रही थी पत्नी, वापस बुलाने गए पिता-पुत्र का हुआ विवाद, कुल्हाड़ी से किया हमला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Wife Was Living In Maternal Home For Three Years, Father son Dispute Went To Recall, Attacked With Ax

शिवपुरी28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम म्यावहरा में शुक्रवार देर रात ससुराल में रह रहे युवक ने पिता के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी। सीहोर थाना पुलिस ने आरोपि पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम म्यावहरा के रहने वाले 50 वर्षीय आत्माराम जाटव ने अपनी बेटी सुमन की शादी दतिया जिले के ग्राम बहेरा के रहने वाले सिरनाम पुत्र मोतीालाल जाटव से की थी। शादी के कुछ समय बाद तक सुमन अपने ससुराल रही, फिर एक दिन अपने मायके आई फिर अपने ससुराल वापस नहीं गई।

सिरनाम ने ससुर आत्माराम से बात की तो आत्माराम ने सिरनाम को अपने यहां बुला लिया। सिरनाम अपनी बहू सुमन को लेकर अपने घर नहीं पहुंचा तो सिरनाम का पिता मोतीलाल 26 अगस्त को बेटे की ससुराल पहुंच गया। इसी बीच मोतीलाल का उसके समधी आत्माराम के साथ विवाद भी हुआ।

कुल्हाड़ी के हमले से हुई मौत

विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई पर आ गई। मारपीट के दौरान सिरनाम और मोतीलाल ने आत्माराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के हमले में आत्माराम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने बाद मौके से पिता-पुत्र फरार हो गए। पुलिस पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button