National
Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, सर्च ऑपरेशन जारी
अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। प्रदेश के सियांग जिले के गांव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है। यह जगह टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूरी पर है।
गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ के मुताबिक, आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र (Rudra) क्रैश हुआ है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Follow Us