Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान भटनागर  ने की सौजन्य मुलाकात

राजधानी रायपर में आयोजित सीएम ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल श्रेणी में विजयी होने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

यह भी पढ़े :-शा. इं.वि. पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में उद्यमिता जागरूकता वर्कशॉप कार्यक्रम सम्पन्न


रायपुर,27 सितम्बर। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते 20 सितम्बर से मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में हुई थी। इस दौरान पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में मैच खेले गए। इसमें भारत समेत 12 देशों के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। श्री भटनागर राजधानी रायपुर के निवासी हैं और वर्तमान में वे पुल्लेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। श्री भटनागर की बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स में वर्ल्ड रैंकिंग 30 और डबल्स में रैंकिंग 53 है।

Related Articles

Back to top button