राजगढ़ पुलिस की ईमानदारी: पैसों से भरा पर्स लौटाकर दो जवानों ने पेश की मिसाल

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली सुठालिया पुलिस के दो जवानों ने एक मजदूर युवक को उसका पैसे से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। जिले के सुठालिया थाना के दो पुलिस जवान नीरज भार्गव व सुमेर गुर्जर शाम के समय नगर के दौरे पर गए थे । तभी उन्हें शाम के समय नालाझिरी रोड़ पर एक पर्स मिला, जिसे खोलकर देखा तो उसमे 5 हजार 620 रुपए व कागजात थे। जिसे देखने के बाद दोनों पुलिस कर्मी उस पर्स को थाने ले आये और थाना प्रभारी को पर्स के बारे में जानकारी दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति पर्स गुम होने पर सुठालिया थाने पहुंचा।

जहां पुलिस कर्मियों ने उससे पूछताछ की जिसमें युवक ने अपना नाम राम दयाल अहिरवार बताया उसने बताया कि वह मधुसुदनगढ़ के समीप बरखेड़ी राम गांव का रहने वाला है मजदूरी का काम करता है। वह नालाझिरी क्षेत्र में मजदूरी करने गया था तभी उसका पैसों से भरा पर्स गिर गया । जिसमें उसके और उसके साथ मजदूरी करने वाले साथियों के 5 हजार 620 रुपये और जरूरी कागजात रखे थे । जो रास्ते मे पर्स के साथ गिर गए । पुलिस के दोनों जवानों ने पहचान के बाद मजदूर युवक को पैसे के साथ उसका पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की । युवक अपने पैसे और पर्स मिलने के बाद खुश हो गया और उसने दोनों पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button