Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : मंत्री सिंहदेव 13 को करेंगे सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

रायपुर ,12अक्टूबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव 13 अक्टूबर को अंबिकापुर में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदीपान और सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सरगुजा संभाग के विभागीय संयुक्त संचालक, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जन्स, खंड चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों, अस्पताल सलाहकारों और खंड कार्यक्रम प्रबंधकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button