Chhattisgarh

Raipur News : बेबीलोन होटल में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका…

रायपुर । राजधानी के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की उम्र करीब 25-26 साल की है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। होटल बेबीलोन इन के कमरा नंबर 416 में युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला है। युवती की पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है, जिसके नाम से सरस्वती नगर थाना में गुम इंसान दर्ज था।

बताया जा रहा है कि युवती के ब्‍वॉयफ्रेंड विशाल का शव बीती रात उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास मिला था। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

रायपुर पुलिस ने बताया कि होटल बेबीलोन इन में एक युवती और उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास एक युवक का शव मिला है। युवती कल से लापता थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button