Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण कर किया गया श्रमदान

रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन स्वच्छ स्टेशन थीम का आयोजन

रायपुर। भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

19 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन परिसर थीम पर रायपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर निरीक्षण एवं श्रमदान किया गया। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की सफाई की गई। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग को  करने हेतु यात्रियों को सलाह दी गई। प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीन का कार्य देखा गया। रायपुर , दुर्ग ,सिलयारी, कुम्हारी , भाटापारा,भिलाई पावर हाउस, हथबंद, भिलाई नगर, बालोद,तिल्दा,दल्लीराजहरा ,मरोदा एवं मांढर   स्टेशनो सहित अन्य स्टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशनों के परिसरों को बेहतर सफाई व्यवस्था की गई ।

स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की साफ-सफाई की गई तथा कचरों का निष्पादन किया गया । इसमें स्टेशन परिसर , पटरी के किनारे उगे  घास – झाड़ियों,प्लास्टिक कचरे,नालियों की साफ सफाई की गई । जीरो वेस्ट कचरा मुक्त प्लेटफार्म और पटरी  को लेकर अभियान चलाया गया ।  यात्रियों को बताया गया कि पानी की खाली बोतल, चाय –काफ़ी के डिस्पोसल स्टेशन परिसर में  न फेके , पानी की खाली बोतलों को बोतल क्रेशर मशीन में डाल दें, ताकि वह रीसाइक्लिंग कर उन्हें दूसरे उपयोग में लाया जा सके । प्लास्टिक बोटल क्रेशर मशीन का उपयोग कर स्वच्छता में अपना सहयोग करें इसके साथ ही दैनिक जीवन मे प्लास्टिक का उपयोग ना करे हेतु जागरूक किया गया ।

 इसी तरह  लोगो से यह भी अपील किया  गया की स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में  किसी भी तरह का गन्दगी न फैलाये । मंडल के सभी मुख्य स्टेशनों पर लगे सोलर पावर का निरीक्षण किया गया एवं सफाई व्यवस्था को स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मोनिटरिंग की जा रही हैं।  स्टेशन परिसर  मे गंदगी फैलाने पर पेनल्टी की व्यवस्था की गई हैं ।

Related Articles

Back to top button