Chhattisgarh

CG BREAKING : दो घरों में चोरी, CCTV फुटेज से दो आरोपी गिरफ्तार

शहर के गांधीनगर थाना अंतर्गत सुभाषनगर इलाके में दो सूने मकान में चोरी हो गई। आरोपी ताला तोड़कर एक घर से 21 हजार रुपए कैश और एक गैस सिलेंडर, तो दूसरे मकान से एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिए थे। मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच की तो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने बताया कि इसी के आधार पर गांधीनगर इलाके के साई मंदिर रोड निवासी मोहित भारद्वाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपने नाबालिग दोस्त के साथ दोनों घरों में चोरी करने की बात स्वीकार की।

नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये चोरी का गैस सिलेंडर बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गए दोनों गैस सिलेंडर और एक हजार रुपए जब्त कर लिया। चोरी के बाकी रकम आरोपियों ने खर्च कर दिया था। पुलिस ने मोहित को न्यायिक रिमांड पर जेल तो नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button