Chhattisgarh

Raipur News: नवा रायपुर में स्टंट करने वाले 128 बाइक और 6 कार चालकों पर पुलिस का एक्शन

रायपुर, 16 अगस्त । रायपुर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवा रायपुर में स्टंट करने वाले बाइकर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 128 बाइक और 6 कार चालकों को पकड़ा है, जो तेज रफ्तार वाहन चलाते, मस्ती करते हुए लापरवाहीपूर्वक चलाते और स्टंट करते पाए गए।

पुलिस की कार्रवाई

  • वाहनों की जप्ती: पुलिस ने सभी वाहनों को जप्त कर थाना राखी, मंदिर हसौद और अटल नगर यातायात थाना में रखा है।
  • प्रकरण तैयार: वाहन चालकों के खिलाफ स्टंट करते हुए लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, बिना नंबर वाहन, नंबर टेम्परिंग करने, बिना हेलमेट और वाहनों के दस्तावेजी खामियों पर प्रकरण तैयार कर सोमवार को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान एक वाहन चालक स्टंट करते हुए गिरकर रोड किनारे घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।

रायपुर पुलिस युवा पीढ़ी से अपील करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाने वाले वाहनों में स्टंट वीडियो का नकल कर अपना जान जोखिम में न डालें। स्टंट करना खतरनाक है, इससे गिरने पर चोट लगने से स्थायी विकलांगता या जान भी जा सकती है। समझदार बनें, सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित चलें।

नवा रायपुर में बाइकर्स लोग ग्रुप बनाकर स्टंटबाजी और कलाबाजी करते हैं और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। इसके रील को देखकर युवा वर्ग प्रेरित होकर वह भी स्टंट करने नवा रायपुर जाते हैं। स्टंट करने के दौरान कई बार दुर्घटना होकर गिर जाते हैं, जिससे उन्हें चोटें भी आती हैं और तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित नहीं कर पाने के कारण कुछ हादसों में मौतें भी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button