Chhattisgarh
RAIPUR NEWS : नगरीय प्रशासन मंत्री ने आरंग में नागरिकों से की भेंट मुलाकात…..

रायपुर 30 सितम्बर। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग में नागरिकों से भेंट कर उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत की। क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी विविध समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।मंत्री डॉ. डहरिया ने नागरिकों समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। डॉ डहरिया ने आज आरंग में विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने दुर्गा पंडाल पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। उन्होंने प्रदेश की और क्षेत्र लोगों की सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधि नागरिक भी मौजूद थे ।

Follow Us