Chhattisgarh

KORBA BREAKING NEWS : दो मासूम बच्चों को गोद में लेकर कुएं में कूद गई मां, तीनों की हो गई मौत

कोरबा,16सितम्बर। दीपका इलाके के मांगामार गांव में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। स्वजनों के ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।रामगोपाल उइके की पत्नी गिरजा बाई (26) गुरुवार को रात करीब दो बजे के बाद छह महीने की बेटी सानिया और दो वर्ष के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू के साथ घर से निकली और पड़ाेस में स्थित कुएं में बच्चों के साथ कूद गई।

तब उसका पति घर में सो रहा था।सुबह लोगों ने एक शव कुएं में देखा और पुलिस को खबर दी। पुलिस की मौजूदगी में कांटा फेंका गया तो एक-एक कर तीनों शव नजर आ गए। शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस को परिजन ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति खराब थी। दीपका पुलिस के अनुसार मृतका मायके में ही रहती थी। उसके पति तथा मायके वालों के बयान लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button