RAIPUR NEWS: टिकरापारा थाना क्षेत्र में सट्टा पट्टी के साथ दो युवक गिरफ्तार

रायपुर,14अक्टूबर। टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत संतोषी नगर स्थित यादव पान ठेला पास सट्टा संचालित करते सतीश यादव एवं गोपाल कृष्ण साहू निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नगदी रकम कुल 5200/– रूपये एवं 11 नग सट्टा-पट्टी जब्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में क्रमशः अपराध क्रमांक 574/22 एवं 575/22 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़े:-RAIPUR NEWS : चाक़ू दिखाकर कर रहा था आतंकित, हुआ गिरफ्तार…
गिरफ्तार आरोपी
सतीश यादव पिता घसिया राम यादव उम्र 40 साल निवासी संजय नगर सतनामी पारा थाना टिकरापारा रायपुर।
गोपाल कृष्ण साहू पिता रमाशंकर साहू उम्र 30 साल निवासी भेंडीकोना थाना माल खरौदा जिला जांजगीर चांपा हाल छत्तीसगढ़ नगर थाना टिकरापारा रायपुर।