तीन भाइयों ने मिलकर की हत्या: देवी स्थान पर पूजन करने आए अधेड़ के मारी कुल्हाड़ी, सिर और गर्दन पर लगी गंभीर चोट

[ad_1]

अशोकनगर40 मिनट पहले

चंदेरी की मेला ग्राउंड में 54 वर्षीय व्यक्ति की 3 भाइयों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। उसके ऊपर कुल्हाड़ी से दो बार किए गए। एक कुल्हाड़ी सिर और दूसरे खिलाड़ी गर्दन में लगी। घायल को इलाज के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां पर कुछ समय के बाद उसकी मौत हो गई। वह परिवार के साथ देवी स्थान पर पूजन करने के लिए आए थे।

पंडरी गांव निवासी जगदीश यादव (54) बुधवार को दीपावली की दूज के दिन चंदेरी के मेला ग्राउंड में अपने परिवार के साथ देवी स्थान पर पूजा करने के लिए आया था। दोपहर के समय वह अपने परिवार के साथ वहां पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान वहां पर रामकुमार यादव आ गया और उसका जगदीश से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया।

इलाज के कुछ समय बाद हो गई मौत
रामकुमार अपने साथी भवूती यादव और गजराम यादव के साथ कुल्हाड़ी लेकर आया। उसने सीधे जगदीश के ऊपर हमला कर दिया। रामकुमार ने जगदीश के कुल्हाड़ी मारी जो उसके गर्दन में लगी। इसी दौरान उसके बड़े भाई ने देख लिया और वह बचाने आया तब तक वह वहां से भाग गए। परिवार के लोगों उसे इलाज के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां पर कुछ समय इलाज चलने के बाद मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।

दूज पर पूजन करने आया था परिवार
पादरी गांव से पूरा परिवार कार में सवार होकर चंदेरी के मेला ग्राउंड में देवस्थान पर पूजन करने के लिए आया था। हंसी खुशी पूरा परिवार पूजन कर रहा था। इसी दौरान विवाद के चलते जगदीश की हत्या करने के बाद माहौल मातम में बदल गया। परिवार के सामने ही आरोपियों ने कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button