Chhattisgarh

KSK भुविस्थापित किसानो को हुयी भारी निराशा, विगत 4 साल से 3 माह का पेंशन है लंबित

जांजगीर, 28 अप्रैल । के ऐस के वर्धा पावर प्लांट नरियरा मे प्लांट प्रतिनिधि एवं भुविस्थापित जीवन निर्वाह भत्ता समिति के किसानो के प्रतिनिधियो के बिच दिनांक – 28-04-23 को द्वीपक्षिय वार्ता बिना किसी सकारात्मक परिणाम के समाप्त हो गयी, जिसमे किसानो के द्वारा विगत 4 वर्ष पूर्व से रोकी गयी 3 माह से 7 माह तक का भुविस्थापित गुजारा पेंशन के सम्बन्ध मे प्लांट अधिकारियों से मांग की गयी।

जिसमे प्लांट प्रतिनिधि के द्वारा nclt के ऊपर सम्पूर्ण जवाबदारी देते हुए अपने जवाबदेही से बचने की कोशिस की गयी जिसमे लगभग 8 गाओ के 600 परिवार से अधिक पेंशन लाभार्थी भुविस्थापित परिवारों मे रोष व्याप्त है, जिससे वे प्रसाशन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से मिलकर अवगत कराने पर सहमति बनी, एवं इस समाचार के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों से उक्त मुद्दे पर भुविस्थापित् किसानो का सहयोग करने की अपील की है।

किसान प्रतिनिधियों के द्वारा आगामी सोमवार को कलेक्टर महोदया से मिलकर इस विषय की गंभीरता से अवगत कराएंगे, और उसी दिन आगे की रणनीति को ले कर सभी किसान परिवार के सदस्य गण किसी निश्चित स्थान पर बैठकर सभी मुख्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तैयार करेंगे

Related Articles

Back to top button